नैनीताल। थाना तल्लीताल सभागार में पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों दशहरा बाल्मीकि जयंती, और ईद मिलादुन्नबी को लेकर पीस कमेटी की बैठक सभी धर्मों के धर्मगुरु और लोगों के साथ आयोजित की गई।
जिसमें बाल्मीकि समाज और मुस्लिम समाज के लोगों ने भागीदारी कर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया 9 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे जुलूस ए मोहम्मदी मल्लीताल क्षेत्र में निकाला जाएगा जो मल्लीताल बड़ा बाजार गोलघर पुराना घोड़ा स्टैंड शारदा संध होते हुए मस्जिद किराए से डीएसए ग्राउंड में समाप्त होगा। बाल्मीकि समाज के सरपंच गिरीश भैया ने बताया तल्लीताल बाल्मीकि मंदिर हरी नगर से पूजा अर्चना के बाद झांकियां तल्लीताल बाजार होते हुए माल रोड पंत पार्क होते हुए गाड़ी पढ़ाओ बाल्मीकि मंदिर में समापन किया जाएगा। समुदाय के लोगों ने लोगों से आपसी भाईचारा मैं अपने-अपने पर्व मनाने की अपील की है सरोवर नगरी का इतिहास रहा है सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर भाई चारे के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते है। जो देश में लोगों को एक संदेश देता है। इस मौके पर कोतवाल प्रीतम सिंह, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर, राशिद खान गुड्डू, बाल्मीकि मंदिर अध्यक्ष धीरज कटियार, बाल्मीकि समाज के महासचिव दिनेश कटियार, कमल सिलेलान, संजय सिरोही, धर्मेश प्रसाद, यासर खान, रवि कुमार राज, कुमार, राजेश चौधरी, चीता मोबाइल कॉन्स्टेबल अमित गहलोत सहित अन्य लोग मौजूद थे।