नैनीताल। नैनीताल के वीरभट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छात्रों ने विद्या भारती अखिल भारती शिक्षा संस्थान द्वारा शारदा विहार भोपाल (मप्र ) में आयोजित अखिल भारतीय गणित विज्ञान मेला में विज्ञान प्रदर्श कनिष्ठ वर्ग अष्टम के छात्र शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्न मंच किशोर वर्ग की विद्यालय टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बता दे भोपाल (मध्यप्रदेष ) मे आयोजित इस राष्ट्र-स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे देश से ग्यारह क्षेत्रों की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के किशोर वर्ग की टीम जिसमें कक्षा दषम के शौभित कसौधन , युदवंषी और वरूण जोषी ने राश्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों के विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा करत -करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान अर्थात निंरतर अभ्यास करने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में अद्भूत सुधार होता है वास्तव में हमारे छात्रों ने अभूतपूर्व कार्य किया है, साथ ही अपने सभी छात्रों के उज्जवल भविश्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल (अरूण) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विज्ञान शिक्षक अरूण , मनीश के प्रयासों की सराहना की है। इस अवसर पर शैक्षिक कोआर्डिनेटर डॉ. माधव पप्रसाद, अतुल पाठक, अरूण कुमार यादव व विज्ञान शिक्षक मनीश चन्द्र, संकेत, विरेन्द्र गणित शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, विकास के साथ – साथ सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित थे।