नैनीताल। रविवार को न्यू क्लब के तत्वाधान में कुर्मांचल बैंक और वृंदावन पब्लिक स्कूल के सहयोग से रवि शाह मीना शाह की स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या द्वारा किया गया। प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयोजित की गई जिसमें शहर के लगभग सभी स्कूलों के 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मैं प्रतिभागियों ने अपनी कला का जौहर दिखाते हुए एक से बढक़र एक चित्रों का अवलोकन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में न्यू क्लब के अध्यक्ष पूर्व सांसद व डॉ महेंद्र सिंह पाल, सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय बिष्ट प्रोफ़ेसर केवी मलकानी, आलोक शाह घनश्याम लाल साह, मनोज बिष्ट गुड्डू, चंदन सिंह बिष्ट, अखिल साह, अमित जोशी, अनुराग बिष्ट, दिग्विजय मेहरा, केसर सिंह, कमल जगाती, अमर जगाती, मुदित जगाती, अंजू जगाती राखी शाह मुक्ता चौधरी, कुंदन बिष्ट इंतखाब आलम, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। महासचिव रितेश शाह ने बताया विजेता प्रतिभागियों को 2 नवंबर 4:30 बजे न्यू क्लब में पुरस्कृत किया जाएगा।