नैनीताल। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में एवं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा की उपस्थिति में कार पार्किंग की निविदाएं खोली गईं। जिनमें टेंडर के लिए दो लोगों के पत्र प्राप्त हुए। यह ठेका मार्च 2024 तक के लिये 1 करोड़, 90 लाख 51 हजार में मैसर्स तनिष्क इंफ्राटेक गाजियाबाद को मिला है। गुरुवार को इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने आदेश जारी कर प्रभारी कर अधीक्षक सुनील खोलिया व प्रभारी कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में कंपनी के स्वामी हिमांशु त्यागी को पार्किंग का पत्र सौंपकर सुपुर्द की गई गुरुवार से पार्किंग का संचालन तनिष्क इंफ्राटेक द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें इस वर्ष निवेदा ना होने के कारण पालिका द्वारा पुराने ठेकेदारों को ही 20त्न बढ़ाकर पार्किंग दे दी गई थी उच्च न्यायालय के बाद उन्हें निरस्त कर दिया गया था और पार्किंगो का संचालन पालिका द्वारा किया ज्यादा था। पिछले 4 महीनों से पालिका द्वारा स्वयं लगातार किया जा रहा था।