नैनीताल। न्यू क्लब मल्लीताल में खेली गई स्व गोविंद सिंह बिष्ट स्मृति के फाइनल मुकाबले में प्रथम नैनीताल ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का एकल खिताब शैलेश साह व डबल्स का खिताब प्रदीप मेहता व रजत टण्डन की जोड़ी ने जीता।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के अंतिम दिन बीते रोज रविवार प्रात: सुबह सिंगल्स वह डबल सेमी फाइनल मैच खेले गए। तत्पश्चात डबल्स फाइनल मुकाबला प्रदीप मेहता/रजत टंडन की जोड़ी और प्रकाश / कमल की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें प्रदीप मेहता/रजत टंडन की जोड़ी ने विजय प्राप्त करी।
सिंगल्स का फाइनल मुकाबला प्रदीप मेहता एवं शैलेश साह के बीच खेला गया। जिसमें शैलेश साह ने प्रदीप मेहता को अति रोमांचक मुकाबले में 11-9, 5-11, 7-11, 11-8, 14-12, 7-11, 11-8 से हराकर विजय प्राप्त की। स्व रोहित टंडन मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर का अवार्ड वंशज साह को दिया गया एवं अंशुमन साह और महिराज सिंह बिष्ट को प्रॉमिसिंग प्लेयर अवार्ड दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए
कहा हमारे जीवन के लिए खेल भी महत्वपूर्ण है तत्पश्चात विधायक सरिता व देवकी बिष्ट ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता में मैच रैफरी और उद्घोषक के बी मेलकानी, चंदन बिष्ट, रजत टंडन, रितेश साह, आलोक साह व शैलेश साह रहे । स्कोरर की भूमिका स्वस्तिराज सिंह बिष्ट ने निभाई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, हरीश राणा, पूरन मेहरा, योगेश साह, हितेश साह, सुमित साह, हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, कमलेश तिवाड़ी, प्रो0 के बी मेलकानी, दिव्यांशु साह, प्रकाश, कमल, अंशुमान, मानस, वंशज, चेतन बिष्ट, जयति, पारुल बिष्ट, नीतू साह, आकांक्षा साह, मीना बिष्ट, अनाया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन राजीव बिष्ट ने किया।