नैनीताल। पहाड़ की प्रतिभाओं को उभारने के लिए रन टू लिव पिछले 11 सालों से माउंटेन मैराथन का आयोजन करते आ रहा है। इस रन टू पहाड़ की थीम पर विभिन्न वर्गों में पांच मैराथन का आयोजन करने जा रहा है। सोमवार को रन टू लिव के संस्थापक हरीश तिवारी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। सरोवर नगरी नैनीताल में पिछले कोविड के 2 वर्षों के बाद 11 वां नैनीताल मानसून माउंट मैराथन की तैयारियां शुरू। आयोजक हरीश तिवारी ने बताया इस बार रन टू लाइव का नाम बदलकर इस बार इसकी थीम रन फॉर पहाड़ कर दी गई है। पिछले 2 सालों से कोविड के चलते यह मैराथन नहीं की गई थी, इस वर्ष 11वां मानसून आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बढ़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इस वर्ष यह कार्यक्रम रन फॉर पहाड़ के नाम से किया जा रहा है। इसमें परिभाग करने के लिए 2 अगस्त को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे जिसमें 200 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग के लिए आवेदन किया बाद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल बंद करके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है जिसमें अब तक 500 धावक पंजीकरण कर चुके है। जिसमें एक धावक ने रजिस्ट्रेशन दुबई से किया है। इसके अलवा गुवाहाटी, आर्मी, उत्तराखंड पुलिस, पुणे, मुंबई, केआरसी से भी रजिस्ट्रेशन हुए है।
हरीश तिवारी ने कहा कि दौड़ के दौरान धावकों को आवारा कुत्तों का भय बने रहता है। जिला प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन से अपील की है की मैराथन दौड़ के दौरान आवारा कुत्तो से सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जाए। पत्रकार वार्ता में विनय त्रिपाठी, हरीश नयाल, रविकांत राजू, शहीद रहमान, किशोर गुणवंत, विनोद पंत, किशन भाकुनी, कमल जगति समेत अन्य लोग मौजूद रहें।