नैनीताल। निर्मल पांडे स्मृति फेस्टिवल आयोजन किया जाएगा। आयोजन कार्यक्रम में 10 अगस्त को बॉलीवुड के नामिक फ़िल्म मेकर व स्थनीय कलाकारों को सम्मनित किया जाएगा। शुक्रवार को श्री राम सेवक सभा में प्रेस वार्ता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी मिथलेश पांडे व फ़िल्म निर्देशक अनिल दुबे ने कहा निर्मल पांडे के जीवन पर प्रकाश डेलेंगे। वहीं फ़िल्म निर्देशक अनिल दुबे ने बताया की तृतीय निर्मल पांडे स्मृति फेस्टिवल में कई नई प्रतिभावों को मौका दिया ज रहा जिसमें 30 फिल्मों की स्क्रीनी होने जा रही है, इसी के साथ इस साल लाइव टाइम अचीव अवॉर्ड अमूल पालेकर , एक्टिंग अइकॉन अवॉर्ड सोनाली कुलकर्णी को दिया जा रहा है। इस प्रोग्राम में संरक्षक विशिष्ट अथिति रोहिताश रहेंगे, मुख्य अतिथि आशीष ,डॉ. मानवी बिंदु रहेंगे। वहीं बताया की इन फिल्मों के माध्यम से नए परिभावाओ को जो प्लेटफोम मिलता है उसमें हर व्यक्ति विनर होता है।
पहाड़ो का दृश्य बहुत अच्छा है पहाड़ो से अच्छी खूबसूरती कही नहीं है लेकिन यहां सरकार को आगे आना चाहिए, अब पहले के मुकाबाले आजकल फ़िल्मों की शूटिंग ज़्यदा होने लगी है परंतु सरकार द्वारा बेहर सुविधाएं के साथ साथ आने जाने की व्यवस्था दुरुस्त की जाए तो उत्तराखंड में फ़िल्म शूटिंगों का कारोबार बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा की इसके अलावा यहां सरकार को टैंकनिकल कोर्स शुरू करने चाहिए अगर यहाँ डिप्लोमा व डिग्री कोर्स हो जाए तो यहाँ के कलाकारों को फयदा मिलेगा जिससे व आगे बॉलीवुड में भी काम कर सकते है। इसके अलवा फेस्टिवल में 70 फिल्में आयी थी, जिसमे से बटर फ्लाई,फ़ॉर मी फ़ॉर द वर्ड, कसमकश, गफलत, आइसक्रीम, टोकन नंम्बर 100 सहित 30 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें से निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ठ फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश आर्य, डीके शर्मा, अनिल घिडियाल, मदन मेहरा, अमित साह, पवन कुमार, अदिति खुराना, उमेश तिवारी, किशन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहें।