नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका परिषद नैनीताल की नवनियुक्त कार्यपालक अधिकारी पूजा ने बीते रोज गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उनका पालिका कर्मचारियों ने वित्त अधिकारी दीपक बुधलाकोटी के नेतृत्व में गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बता दे पूर्व पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का चंपावत स्थानांतरण होने के बाद प्रशासन द्वारा उनके स्थान पर आलोक उनियाल और पूजा को नियुक्त किया था सोमवार को आलोक उनियाल ने पदभार ग्रहण किया था और गुरुवार को पूजा ने पदभार ग्रहण कर लिया है पूजा इससे पूर्व नगर पंचायत लालकुआं में अपनी सेवा दे रही थी और वहां से स्थानांतरण होकर नैनीताल का दायित्व संभालेंगी अब दो नए अधिकारी आने से पालिका की आर्थिक स्थिति पटरी पर आने की उम्मीद है। जिससे पालिका कर्मचारियों में भी खुशी की लहर है। इस मौके पर स्वागत करने वालों में शिवराज सिंह नेगी, हेम पंत, ललित मोहन पाण्डेय, ललित सिंह मनराल, अर्जुन कार्की, हेम चंद्र, शादाब अकरम, हिमांशु, शाकिर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।