नैनीताल। नैनीताल की मॉल रोड में अवैध रूप से संचालित हो रही साइकिल कारोबार पर नगर पालिका ने लगाम कसी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के नेतृत्व में मॉल रोड में औचक छापेमारी की। इस दौरान पालिका की टीम ने मॉलरोड में विभिन्न स्थानों से करीब 23 से अधिक साइकिलें जबकि है। जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि लंबे समय से उन्हें शिकायत मिल रही थी कि मॉल रोड पर अवैध रूप से साइकिल का कारोबार किया जा रहा है। साथ ही विपरीत दिशा में भी पर्यटक साइकिल चला रहे हैं जिससे यातायात बाधित हो रहा है। जन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज छापेमारी की इस दौरान साइकिले जबकि है। छापेमारी के दौरन मॉल रोड के किनारे अवैध रूप से दुकान लगा रहे लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए उनका सामान जप्त किया गया है। इस दौरान हिमांशु चंद्रा, शाकिर अली,संजय, विक्की,दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।