नैनीताल। बुधवार नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा बारा पत्थर में उत्तरकाशी में पर्वतारोहण के दौरान एवलांच के कारण व पौड़ी बस दुर्घटना में मारे गए लोगों की मृत्यु पर सभी ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी है। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के बारा पत्थर में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोहियों के एवलांच के कारण हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में पूर्व वरिष्ठ पर्वतारोही असलम अली ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतारोहण के इतिहास में यह एक बहुत बड़ी घटना है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रदेश के पूरे पर्वतारोहियों एवं जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान देश का एक महत्वपूर्ण एवं अग्रणी संस्थान है जहां से अनेकों पर्वतारोहियों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया है। वरिष्ठ प्रशिक्षक विनोद जोशी तथा सुनील वैद्य ने कहा कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम द्वारा लगभग तीस वर्षों से द्रोपदी के डांडा क्षेत्र में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण कराया जाता रहा है , जिसके चलते नीम के प्रशिक्षक इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं, उस क्षेत्र में मौसम के बदलाव कारण हुई इस भयंकर दुर्घटना अपने पीछे कई सवाल भी पैदा करती है । शोक सभा में उत्तरकाशी तथा थोड़ी बस हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिवारोको तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई। इस मौके पर हरीश चंद्र सिंह मुख्य प्रशिक्षक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजू सिंह राणा, अनस अली सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
आप पार्टी ने मृतक आत्मा के शांति को प्रार्थना की
आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा उतराखण्ड के पौड़ी जिले और उत्तरकाशी में हुए हादसों पर गहरा शोक तथा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दे बुधवार को आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा पौड़ी जिले के धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत सिमड़ी गांव के पास बारात की बस गहरी खाई में गिर जाने से हादसे में अपनी जान गंवा देने वाले बरातियों तथा उत्तरकाशी जिले के माउंट द्रोपदी का डांडा शिखर में हुए हिमस्खलन में पर्वतारोहीयों की मृत्यु पर गहरा शोक तथा दु:ख व्यक्त किया है। आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड में हुए दोनों भीषण हादसों को उतराखण्ड राज्य के लिए बढी़ त्रासदी बताते हुए शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दु:खद हादसें को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की है, तथा इन दोनों हादसों में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की है, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इन दोनों हादसों में मृतक परिवारजनों की हर सम्भव मदद और उचित मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए माउंट द्रोपदी हादसें में लापता हुए पर्वतारोहीयों की खोज की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, वरिष्ठ नेता उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, महेश आर्या, हरीश बिष्ट, मोहम्मद शान बुराहान, विजय साह, सूरज कुमार, ललित पंत, अजय कोहली, रेखा रौतेला, विध्या देवी, सुमन आर्या, विनोद कुमार, सुनील कुमार, रामनारायण, जमन आर्या, नवीन उप्रेती, एल एम पंत, सुखविंदर सिंह, नय्ईम अहमद, पदम सिह राजपूत, प्रमोद सहदेवा सहित अन्य सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।