नैनीताल। वीरभट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के अन्तर्गत बी डी पाण्डे हॅास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. विजय दोहरे प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नैनीताल के जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में विद्यालय के छात्र शिक्षक व कर्मचारी बन्धुओं व स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया। शिविर मे विद्यालय के शिक्षक संकेत भारद्वाज, डॉ दिनेश नयाल तथा निर्दोष शर्मा सहित 50 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया। कुल 50 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 विजय दोहरे जी ने कहा-रक्त देने से मनुष्य कई बीमारी से बचता है और कई मनुष्यों का जीवन बचाया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक ललित माहेन पाण्डे जी ने कहा की राष्ट्रीयसेवा योजना ने यह व्रत लिया है कि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लायेंगे तथा रक्त के आभाव में किसी को मरने नहीं देंगें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने राष्ट्रीय सेवा योजना की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय प्रतिवर्ष हम इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करेंगे। शिविर में बी डी पाण्डे चिकित्सालय से डॉ. प्रियांशु के नेत्रत्व में लैब टेक्नीशियन रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। इस मौके पर शिविर में भारत विकास परिषद् के जिला संयोजक तेज सिंह बिष्ट, डॉ. सरस्वती खेतवाल, मीनू बुदलाकोटी, भगवती बिष्ट, सामाजसेवी इन्द्र सिंह नेगी, सलमान जाफरी तथा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी रजत कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी सेवा योजना इकाई के सभी छात्र उपस्थित थे।