नैनीताल/धारी। भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा के धारी ब्लॉक के अमदों, दुदली, बाबियाड, कालागाड़ी, पुटगांव, च्युरीगाड़, पोखरी, पाटा, गुनियालेख, पदमपुरी आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। साथ ही गत दिनों भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक कैड़ा ने जिलाधिकारी नैनीताल से वार्ता कर कहा पहाड़ मे गत दिनों लगातार वर्षा होने से भीमताल विधानसभा के अंतर्गत ओखलकांडा, धारी रामगढ़ भीमताल ब्लॉकों मे कई ग्रामीणों के घरों को खतरा बना हुआ है कई ग्रामीणों के घर के आगे -पीछे भूस्खलन हो गया ग्रामीणों के आंगन गिर गए है लगातार बारिश होने से ग्रामीणों के खेत की दीवाल बह गए है। कई मोटर मार्ग टूटने से बंद हो गए हैं। कई जगह घर गिरने की कगार पर है। ग्रामीणों को आपदा से खतरा बना है। ग्रामीणों को फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ है जिन ग्रामीणों को आपदा से नुकसान हुआ है जिन्हे खतरा बना है उसका सर्वे कर उन्हें आपदा मद से मुवावजा देने व भारी वर्षा से बंद पड़े मोटर मार्गो को खोलने , सिचाई नहरों को सही करने को कहा। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके । इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख कृपाल मेहता, नारायण रैक्वाल, भुवन शर्मा, ,अंकित पांडे, केशव सम्मल, गणेश बेलवाल, दिनेश शर्मा, यमुना शर्मा, कांति बल्लभ,पूरन बेलवाल,माधवानंद, खुशाल सम्मल आदि मौजूद रहे।