नैनीताल। नैनीताल में मंगलवार प्रात: हिंदू संगठन के लोगों ने आगामी नंदा देवी महोत्सव मेले में पशु बलि के संबंध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा है जिसमें अवगत कराया है कि वर्षों से सरोवर नगरी का पर्व मां नंदा महोत्सव आयोजित होता रहा है और पूर्व वर्षों में मंदिर परिसर में पशु बलि दी जाती थी लेकिन पिछले लगभग सात-आठ सालों से उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर परिसर में पशु बलि ने दी जा रही है जिससे श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है इस दौरान नितिन कार्की ने बताया हिंदू मान्यताओं के अनुसार पशु बलि को लेकर मंदिर परिसर के निकट झटका स्लेटर हाउस अलग से बनाने की मांग की है। और साथ ही उनके द्वारा बताया गया है कि नैना देवी मेले में हिंदू मान्यताओं के विपरीत दुकाने ना लगाई जाए क्योंकि नंदा देवी महोत्सव हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक है और उन्होंने अवगत कराया पूर्व वर्षों में मांसाहारी बिरयानी की दुकानें आवंटित की जाती रही हैं जो गलत है और हिंदू की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मेला परिसर में मांसाहारी दुकानों को ना लगाने दिया जाए। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, हरीश जोशी, दीवान सिंह, चंदन जोशी, विक्की कुमार, अनिल ठाकुर, सिद्धार्थ छेत्री, विक्रम पंत, मनोज कुमार,देवेंद्र सिंह बगड़वाल, विवेक वर्मा, कमल जगाती, सहित अन्य हिंदू समाज के लोग मौजूद थे।