नैनीताल। नैनीताल के समीप आलू खेत में सोमवार हुए भूस्खलन के चलते लगभग 12 परिवारों पर की जद में हैं। वैसे तो पटवारी और विधायक सरिता आर्या द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है आज बुधवार को ग्राम प्रधान अमित कुमार के नेतृत्व में गांव के दर्जन से अधिक लोगों ने आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर तत्काल ट्रीटमेंट करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने आयुक्त रावत को ज्ञापन भी सौंपा ग्राम प्रधान अमित ने आयुक्त दीपक रावत को बताया प्रभावित लोग डर के साए में रह रहे हैं और प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बता दें कि मामले का संज्ञान लेकर तत्काल ट्रीटमेंट कार्रवाई की मांग की है जिस पर आयुक्त ने आश्वस्त करते हुए ग्रामीणों से कहा आपदा के तहत तत्काल ट्रीटमेंट कराया जाएगा और खुद निरीक्षण करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमित कुमार, सनी सोनकर, सतीश कुमार, कमल किशोर, उमेश कुमार, पितांबर राजू, रजत कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार,विक्की कुमार, अरविंद कुमार,मनोहर लाल, धीरज कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थे।