नैनीताल। अंबेडकर भवन सभागार में भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के जिला अध्यक्ष भीम फोर्स हरीश आर्य के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा रैली निकालकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल शाह के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में अनुसूचित जाति के युवक जगदीश चंद्र की हत्या अन्य जाति के लोगों द्वारा खुलेआम की गई थी उसके हत्यारों को को फांसी की सजा की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है। जिला अध्यक्ष हरीश जी ने कहा प्रदेश के अंदर लगातार अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और हत्याएं भी होने लगी हैं जो देश के लिए शर्म की बात है। जहां 22 वी सदी में लोग चांद पर पहुंच गए हैं वहां अभी भी जातिवाद देश में खत्म नहीं हुआ है भिकियासेन अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति के युवक द्वारा अन्य जाति की लडक़ी से शादी करने पर लडक़ी पक्ष के पिता भाई और सहयोगियों द्वारा मिलकर हत्या कर दी थी।
महिला और युवक के परिवार को सुरक्षा और सरकार से उसे 1 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की गई है उन्होंने कहा देश में छुआछूत को मानना भी देशद्रोह है और यह खत्म होनी चाहिए और सरकार को इस प्रकार की घटना करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर कुमाऊं मंडल महासचिव भीम फोर्स संगीता बाल्मीकि समाज भवाली अध्यक्ष राजन लाल, महेश कुमार, चंदन राम, राज, ललित, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।