नैनीताल। नैनीताल में प्रशासन और नगर पालिका द्वारा पंत पार्क से गुरूद्वारे तक लगाए जाने वाले फड़ों को सख्ती से समय सीमा से लगाया जा रहा है और अब निर्धारित समय सीमा के हिसाब से ही पंत पार्क पर फड़ लगने से फड़ व्यवसायियों में चिंता बढ़ गई है क्योंकि अब शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक ही फड़ लग रहे हैं।
जिसको को लेकर रेहड़ी पटरी हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद की अध्यक्षता में बीते रोज गुरुवार को एक बैठक कर फड़ व्यवसायियों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
बैठक में फड़ कारोबारियों ने कहा कि एक ओर तो आम आदमी मंदी के दौर से गुजर रहा है और देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । वही भारत सरकार द्वारा केंद्रीय कानून पथ विक्रेता अधिनियम 2014 लागू किया गया है लेकिन नैनीताल नगर में इस नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए स्वनिधि योजना लागू की गई है जिससे फड़ कारोबारी आत्मनिर्भर बन सके, वहीं पीएम मोदी ने राज्य सरकार व समस्त बैंकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि व्यवसायियों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाए।
कहा की नैनीताल शहर में मात्र 2 घंटे ही फड़ लगाने की अनुमति हैं,ऐसे में गरीब फड़ कारोबारी अपना व परिवार का पालन करने के साथ ही बैंक का ऋण कैसे चुकाए यह बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है जो प्रशासन के लिए सोचनीय विषय है। कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी बीती शनिवार को कहा कि भारत के आर्थिक विकास में स्ट्रीट वेंडर्स की भूमिका बढ़ गई है, उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स अतिक्रमण करने वाले नहीं स्वरोजगार करने वाले हैं और नए भारत के निर्माण में योगदान देने वाले बन गए हैं। अध्यक्ष जमीर अहमद ने कहा हम जल्दी ही उच्च न्यायालय में हमारे द्वारा लगाए जाने वाले फडो की समय सीमा बढ़ाने के संदर्भ में याचिका दायर करने वाले हैं और हमें उम्मीद है हमें न्याय न्यायपालिका से ही मिलेगा। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, लईक अहमद, अफजाल, गोधन सिंह फर्त्याल,शावेज खान, सईद अहमद, आसमा , भावना बिष्ट, कैलाश आर्य, परवेज खान, साबिर अहमद, शावेज़ अहमद, सहित अन्य फड व्यवसाई मौजूद थे।