नैनीताल। जिला बार सभागार में भवाली अधिवक्ता शिवांशु जोशी की जमीन मामले में भवाली निवासी खजान भट्ट और उप जिलाधिकारी नैनीताल के गलत आदेश पर अधिवक्ताओं ने बैठक कर रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देते हुए आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। जिला बार अध्यक्ष नीरज शाह ने बताया भवाली निवासी व्यक्ति खजान भट्ट प्रशासन को आत्मदाह की धमकी देकर भूमि पर 14 अगस्त को लगभग 5:30 बजे शाम प्रशासन पुलिस और नगर पालिका की जमीन की नाप जोक कर कब्जा करने पहुंची थी जिस पर अधिवक्ता शिवांशु जोशी द्वारा न्यायालय या प्रशासन द्वारा आदेश दिखाने को कहा तो नाप जोक करने पहुंची टीम बगले झांकने लगी क्योंकि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं था उनके द्वारा बताया गया एसडीएम राहुल शाह द्वारा निर्देश दिए गए हैं की जमीन की नाप जोक की जाए जबकि उक्त संपत्ति का न्यायालय में मामला विचाराधीन है ऐसे में उक्त स्थान पर कोई भी गतिविधि करना कानून के विरुद्ध है इसके बावजूद भी प्रशासनिक टीम भवाली निवासी खजान भट्ट के दबाव में आकर अनावश्यक कार्रवाई कर रही है जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए मामले के गंभीरता को देखते हुए विरोध जाहिर किया और आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की और संबंधित व्यक्ति जो प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाकर आत्मदाह की धमकी देता है ऐसे व्यक्ति पर तुरंत कानून के तहत कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता शिवांशु जोशी ने बताया खजान भट्ट जमीनों की खरीदफरोश करके अनावश्यक लोगों को परेशान करता है। अध्यक्ष नीरज शाह ने बताया 2018 में भी खजान भट्ट द्वारा प्रशासन को आत्मदाह की धमकी दी थी। और यह व्यक्ति धमकियां देखकर अनावश्यक परेशान करता है और दबाव बनाता है। इस मौके पर अध्यक्ष नीरज शाह महामंत्री दीपक रूवाली, पूर्व अध्यक्ष हरि शंकर कंसल, पूर्व महामंत्री मनीष जोशी, पंकज क्लोरा, बहादुर पाल, प्रमोद तिवारी, शरद शाह, प्रदीप परगई आनंद मेहता अरुण बिष्ट, अबरार हुसैन मोहम्मद खुर्शीद सहित दर्जनों अधिवक्ता इस दौरान मौजूद थे।