हल्द्वानी । बद्रीपुरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर साईकिल रैली और रन फॉर यूनिटी का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
दौड़ में प्रथम स्थान कुनाल रावत, द्वितीय स्थान जहीर अंसारी व रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, प्रदीप जनौटी, पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बेला, रेनू अधिकारी, भुवन जोशी, दीपक पाण्डे, लक्ष्मण खाती, प्रकाश रावत, शंकर कोरंगा, सहायक निदेशक खेल सुरेश पाण्डे, जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक चन्द्र जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल आदि मौजूद रहे।
नैनीताल में छात्र-छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई
नैनीताल। सोमवार राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस जवानों अपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात क्राइम जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सिविल पुलिस, पी ए सी, एल आई यू, एन सी सी, स्कूली छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात पुलिस लाइन प्रांगण से तल्लीताल गांधी चौक माल रोड होते हुए पंत पार्क तक हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर पदयात्रा निकाली गई, आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है और लोगों को एकजुटता के साथ रहने का संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।