नैनीताल। राज्य अतिथि गृह सभागार में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल भीमताल मास्टर प्लान को लेकर विभिन्न विभागों के स्टेक धारकों के साथ एक बैठक की है। बता दे नैनीताल भीमताल महायोजना जो समाप्त हो गई थी उसको एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। जो जीआईएस टेक्नोलॉजी के आधार पर होगा। जिसको लेकर 4 नगरों को चयन किया गया है।
जिसमें काशीपुर, नैनीताल, भीमताल, रुद्रपुर को चयन किया गया है। जिस सम्बन्ध में मंडलायुक्त द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभागों के स्टेक धारकों ने मास्टरप्लान को मंडलायुक्त के समक्ष रखा गया जिसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज गब्र्याल एसडीम प्रतीक जैन, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, तहसीलदार नवाजिश खलीक, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, झील विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अपर निदेशक स्वास्थ्य तारा आर्य, सीएमओ भागीरथी जोशी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।