हल्द्वानी। मदपुरी चक्की मोड़ मजरा आसन दिनेशपुर निवासी लखविंदर (20) पुत्र स्व.जागीर सिंह पेशे से डंपर चालक था। घर में मां कुरनाम कौर, भाई प्रेम सिंह, सुरेंदर सिंह व छोटी बहन अमनदीप कौर है। बताया जाता है कि लखविंदर मंगलवार रात लखविंदर ने सल्फाज खा लिया है। जिसके बाद लखविंदर को रुद्रपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक नहीं मिले। उसे एसटीएच लाया गया और एक से दो घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। बड़े भाई प्रेम लखविंदर द्वारा जहर खाने की वजह नहीं बता सके। लखविंदर का मोबाइल भी गायब है।