नैनीताल। आज प्रातः 11 बजे प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा के नेतृत्व में दोनों विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से झील को जोड़ने वाले सभी नालों का निरीक्षण किया उनके द्वारा नाला नंबर 1 रिक्शा स्टैंड के पास के नाले का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सफाई के निर्देश दिए बीते रोज जिलाधिकारी के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक में जिला अधिकारी ने रखरखाव के निर्देश दिए थे और स्वयं निरीक्षण करने का कहा था उसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा नालों में किए जा रहे कार्य और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर प्रांतीय खंड के अभियंता गोविंद सिंह जनोटी, महिपाल कंबोज, सिंचाई विभाग सहायक अभियंता डीडी सती, नीरज तिवारी, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।