नैनीताल। जिला प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने तल्लीताल व मल्लीताल बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर दुकानों का निरीक्षण किया। और दुकानदारों की तलाशी लेते हुए जानकारी ली और अवगत कराया अब पॉलिथीन पहली बार पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग चुका है जिसे प्रयोग करना अवैध है। निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारों से पॉलिथीन पर रोक लगाने की मांग की गई। जिन दुकानदारों के पास पॉलिथीन मिली उनके चालान किए गए और पॉलिथीन को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए निर्देशित किया गया। बता दें नैनीताल में पूर्व सालों से ही अधिकतर व्यापारियों द्वारा कागज की थैली का प्रयोग किया जा रहा है। और अधिकतर नैनीताल के व्यापारी जागरूक है। 2020 कोरोना काल से पहले सेंट मेरिज कॉन्वेंट की छात्राओं द्वारा पॉलिथीन बंद करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर अपने हाथ से बनाकर कागज की थैली दुकानदारों को वितरित की गई थी जिसकी लोगों द्वारा सराहना की गई थी प्रशासन टीम ने बताया जल्दी ही पॉलिथीन बंद को लेकर तल्लीताल और मल्लीताल बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। और लोगों को पॉलिथीन बंद करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। तल्लीताल बाजार में चेकिंग के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, उपाध्यक्ष नासिर खान, महामंत्री अमनदीप आनंद, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, सहित अन्य व्यापारी उस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे और उनके द्वारा पूर्ण सहयोग निरीक्षण टीम को दिया गया। इस मौके पर निरीक्षण करने वाली टीम मे नायब तहसीलदार तथा नगरपालिका सफाई निरीक्षक कुलदीप कुमार, चीता मोबाइल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।