नैनीताल। केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आरोही द्वारा आयोजित 19वें ग्रामीण हिमालयन हाट का उद्घाटन किया। आरोही एक गैर सरकारी एवं गैर मुनाफा प्राप्त करने वाली संस्था है जो वर्ष 1992 से नैनीताल जनपद के सतोली प्युड़ा ग्राम में स्थित एवं कुमाऊ ंक्षेत्र में कार्यरत संस्था के रूप में 360 ग्रामों में आजीविका, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहीं है।
चार दिवसीय ग्रामीण हिमालयन हाट मेले 2022 का शुभारंभ माननीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार अजय भटट् द्वारा किया गया। ग्रामीण समुदाय की संस्कृति व कला का आगाज मां नंदा सुनंदा समिति, अल्मोड़ा एव आरोही बाल संसार के बाल कलाकारों द्वारा किया गया। आरोही संस्था के अध्यक्ष डॉ. कर्नल सी. पन्त एवं अधिषासी निदेशक डां. पंकज तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व के अनुभवों को सांझा करते हुए संस्था के कार्य की सराहना करते हुए समाज के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों को हर संभव सहयोग का आष्वासन दिया। साथ ही संस्था के स्कूल के उच्चीकरण हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की साथ ही स्थानीय व जैविक उत्पादों के द्वारा आजीविका संवर्धन की बात कही। डॉ. कर्नल पन्त द्वारा स्वास्थय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों व सचल चिकित्सा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ग्रामीण हिमालयन हाट की परिकल्पना पर डां. पंकज तिवारी अधिशासी निर्देशक द्वारा प्रकाश डाला गया तथा स्वास्थय एवं शिक्षा की नवीन तकनीकों को लाने के प्रयास पर जोर डालते हुए राज्य को प्लास्टिक मुक्त किये जाने की बात कही साथ ही संस्था के सभी सेक्टर कार्यों को अन्य जनपदों में वृहद रूप में करने का आष्वासन दिया गया। इस अवसर पर बेटी बचाव एवं बेटी पढ़ाओं के संयोजक कुन्दन चिलवाल द्वारा महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता कार्यों पर विचार व्यक्त किये तथा संस्था के कार्यों का सराहना की। इस अवसर पर हाट समिति एवं आरेाही के त्रिलोक भण्डारी, हेम राज नयाल, चन्द्र शेखर, गोपाल नेगी, दीपक नयाल, संजय बिष्ट, चन्द्रकला, बिजेश सहित शामिल रहे।