नैनीताल। वीरभट्टी पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार व विद्यालय के छात्र 8 व 9 अक्टूबर राजस्थान ताइक्वान्डो एसोसिएशन से संबद्ध तथा ताइक्वान्डो फेड्रेशन ऑफ इण्डिया के तात्वावधान में आयोजित प्रथम ताइक्वान्डो चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड प्रान्त पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड प्राप्त किया। जिसमे सब जूनियर कैटेगरी में विद्यालय के छात्र प्रद्युम्न बघेल और यश ने गोल्ड प्राप्त किया। जबकि जूनियर कैटेगरी में दक्ष तिवारी तथा सुप्रज्ञ ने गोल्ड प्राप्त किया और 87 किलोग्राम भार में हंसल चौधरी ने भी गोल्ड प्राप्त किया । इस राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय चैंपियनशिप में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य क्षेत्र, हरियाणा प्रान्तों के लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्रों द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश व विद्यालय के प्रबन्धक श्याम अग्रवाल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कोच अमित व नीरज के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।