नैनीताल। शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते बलियानाला हरिनगर क्षेत्र में भय का माहौल है। बता दें कि बीते मंगलवार की देर रात बलियानाला क्षेत्र में एक बार फिर से भारी भूस्खलन हुआ, और रुक रुक कर बलिया नाला क्षेत्र में मालवा बॉर्डर कितने की आवाज में लगातार आ रही हैं जिससे वहां रहने वाले लोग सहम गए। विभागीय टीम का कहना है कि नोटिस देने के बाद भी घर खाली नहीं करते तो उन्हें नियम के तहत जबरन वहां से हटाया जाएगा।
बता दें पिछले कई वर्षों से बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन हो रहा हैं, जिस कारण प्रशासन ने इस क्षेत्र को खाली करवा दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी कई परिवार ऐसे हैं जो वहां से हटने को तैयार नहीं हैं और अपनी जान जोखिम में डाल कर रह रहें हैं। लोगों का कहना हैं की प्रशासन उन्हें दुर्गापुर में विस्थापन कर रहा है जहां भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ हैं, साथ ही वहां जाने के लिए रास्ता और वहां विद्यालय व स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं नहीं है। बलियानाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुख्त्यार अली ने बताया कि बीती रात को करीब 11 बजे इस क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ । उन्होंने बताया कि यह हिस्सा पिछले वर्ष ही जाने को था लेकिन बारिश रुक जाने के कारण भूस्खलन रुका हुआ था, जहां बारिश शुरु होते ही एक बार फिर से भूस्खलन होने लगा हैं। इस संबंध में तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व उप निरीक्षक एवं कानूनगो सहित विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है । क्षेत्रीय लोगों को पहले ही घर खाली करने के नोटिस भेजे गए हैं । यदि इसके बाद भी घर खाली नहीं करते तो उन्हे नियम के तहत जबरन वहां से हटाया जाएगा।