नैनीताल। शैले हॉल मल्लीताल में लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित हैप्पी होम डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया जिसमें युवतीया खूब थिरकी। कार्यक्रम संयोजक ज्योति ढूंढिए ने बताया इस वर्ष हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में आयोजित किया गया है। और प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने पुरुस्कृत किया। जिसमें कनिका रावत डांडिया क्वीन चुनी गई, जबकि विनीता बोरा गरबा क्वीन, भाव्या साह को बेस्ट अटायर बेस्ट वेशभूषा मैं पलक बिष्ट प्रथम ऋतु गंगोला द्वितीय ओर भूमिका अधिकारी तृतीय रही बेस्ट युगल जोड़ी पलक बिष्ट ओर काव्या चिलवाल रही जबकि प्रियांशी बिष्ट काव्या चिलवाल दीपा बिष्ट ऋषिता ओर साक्षी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया क्लब की सदस्य गीता साह ज्योति डीएल ज्योति वर्मा दीपिका बिनवाल सीमा सेठ कविता गंगोला ओर सीमा ढेला को गरबा नृत्य के लिए पुरुस्कृत किया गया इस मौके पर सरिता आर्य नै कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाइये इससे आपसी सौहार्द बढ़ता है इस मौके पर क्लब अध्यक्ष रानी साह, उपाध्यक्ष प्रेम अधिकारी सचिव दीपिका बिनवाल, सोनू शाह, ज्योति शाह, कविता त्रिपाठी, सीमा सेठ, कविता गंगोला जे एस अटवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, संतोष शाह, रेखा पंत, संगीता श्रीवास्तव, मीनू बुडलकोटी विनीता पांडेय रेखा जोशी डॉक्टर पल्लवी, आभा साह, दीपा रौतेला, रमा भट्ट, जीवन्ति भट्ट,अमिता साह, सहित अन्य दर्जनों महिलाएं युवती ने गरबा डांडिया में प्रतिभाग किया। संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया। बता दें आजादी के पहले गरबा सिर्फ गुजरात में ही किया जाता था गरबा को गुजरात का पारंपरिक लोक नृत्य है। धीरे-धीरे इसका चलन बढ़ता गया और इसके बाद राजस्थान और फिर देश के बाकी राज्यों, यहां तक की विदेशों में भी नवरात्रि के दौरान गरबा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है बता दें गरबा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। और अब गरबा और डांडिया का चलन नैनीताल में भी बढऩे लगा है और महिलाओं और युवतियों में इसकी धूम है।