हल्द्वानी। भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर में युवाओं ने संगठित होकर थालिया बजाई और मांग करी उत्तराखंड में फैले भर्ती घोटाले में व्यापक भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच हो, थाली बजाने का उद्देश्य एकता है जिस तरह कोरोनावायरस देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी द्वारा थालिया घंटियां बजाकर पूरे देश के इक_े होने का संदेश विश्व को दिया था आज उत्तराखंड का युवा थालिया बजाकर सीबीआई जांच की मांग के लिए संगठित होकर संदेश पूरे देश को देना चाहता है सिर्फ सीबीआई, सिर्फ सीबीआई, सिर्फ सीबीआई। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह दानू, ललित पवार, कार्तिक उपाध्याय, गुरूप्रीत सिंह प्रिंस, हर्षित भट्ट, कमल तिवारी, मोहित उप्रेती मौजूद रहे।