हल्द्वानी। शहर की बदहाल सडक़ों को दुरुस्त न करने से भडक़े यूथ कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सीएम का पुतला फूंका।
यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष साहू ने कहा कि हल्द्वानी की सडक़ों की हालत खराब हो चुकी है। वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहर के दौरे पर आ रहे हैं लेकिन बदहाल सडक़ें उन्हें भी नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि सडक़ों की हालत न सुधारी गई तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान सचिन राठौर, मोनू चौहान, संदीप भैसोड़ा, नाजिम अंसारी, दीपा खत्री, जतिन अग्रवाल, मयंक गोस्वामी, शानू अल्वी, नीमा भट्ट, लता पांडे आदि मौजूद थे।