हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार लालकुआं निवासी 55 वर्षीय जय लाल पुत्र पूरन लाल आर्मी कैंट में फिटर के पद पर तैनात था। बताया जाता है कि बीते दिवस उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की पांच पुत्रियां हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।