हल्द्वानी। भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उद्घाटन मैच में यूथ क्लब दमुवाढूंगा ने क्रेजी ब्वायज नैनीताल को पराजित किया। वार्ड-36 स्थित पार्क में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता शंकर कोरंगा ने अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस क्रम में विशिष्टï अतिथि कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया व नीरज जोशी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस बीच आयोजक मंडल के हृदयेश कुमार आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 25 हजार का नगद ईनाम दिया जाएगा। इस मौके पर आयोजक मंडल के वीर सिंह बिष्टï, हृदयेश कुमार आर्य, पंकज अधिकारी, शिव गणेश, रमेश चंद्र आर्य, सोनू आर्य आदि मौजूद थे।