हल्द्वानी। एक युवक ने दूसरे युवक पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में तीनपानी, खन्ना फार्म निवासी आयुष तिवारी ने कहा है कि बीते दिवस पुरानी आईटीआई निवासी पीयूष पांडे ने तीनपानी चौराहे के पास उसे व उसके भाई को रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। विरोध पर उसके साथ मारपीट की गई। जिसमें उसके भाई को चोटें आई हैं। आरोप है कि उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।