हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल सुयाल हरिपुर निवासी मानवेंद्र सिंह (32) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मानवेंद्र शाम को किसी बात से नाराज होकर अपने कमरे में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। वह अपने साथ सल्फाज की गोलियां भी ले गया था। कुछ देर बाद पानी के लिए चीखता-चिल्लता वह कमरे के बाहर दौड़ा। इसके बाद उसके जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी परिजनों को हुई। आनन-फानन में परिजन उसे एसटीएच लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। मानवेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा, बेटी, पत्नी और उसकी दादी हैं। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।