हल्द्वानी। सुबह राजपुरा रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शरीर पर तमाम जगह जख्मों के निशान थे, लेकिन यह साफ नही हो पाया कि यह हादसा है, आत्महत्या या फिर हत्या है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह करीब 7 बजे राजपुरा आर्मी कैंट गेट के सामने रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश देखी गई थी। इसकी सूचना पुलिस और रेलवे पुलिस को दी गई, लेकिन मौके पर कोई नही पहुंचा। जिसके बाद सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली जा रही ट्रेन ट्रैक पर पड़ी लाश की वजह से रुक गई। ट्रेन चालक ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की जेब मे मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त त्रिलोकपुर गौलापार चोरगलिया निवासी प्रकाश राम (25) पुत्र मोहन राम के रूप में की गई। जिसके बाद राजपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है।