हल्द्वानी। सडक़ किनारे खड़़ी एक महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उसकी पुत्री के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। महिला की पुत्री ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जय दुर्गा कालोनी नवाबी रोड निवासी निशा आर्या पुत्री स्व. धर्मा आर्या ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी मां के साथ जजी कोर्ट के पास सडक़ पार करने के लिए डिवाइडर के पास खड़े थे तभी बाइक संख्या यूके01सी-4291 ने उसकी मां को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए बांबे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उधर आयशर वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिव सिह नगरकोटी पुत्र कमल सिह निवासी मल्ली पीपली पो0 बखतवाड़ जिला अल्मोड़ा ने पुलिस में तहरीर दी है कि उसका पुत्र 9 दिसंबर को रामपुर रोड स्थित डालाकोटी मिनरल एण्ड कैमिकल के गेट के बाहर खड़ा था। इसी बीच कंपनी के भीतर से तेज गति से आ रहे वाहन संख्या यूके04सीबी-8114 ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। उसे हल्द्वानी में मौजूद रिश्तेदारों ने एसटीएच में भर्ती कराया है। पीडि़त पिता ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।