हल्द्वानी। एक महिला ने एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने साथ ही ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये वसूलने की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोविन्दपुर कमलवागांजा निवासी महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि राहुल नाम का युवक उसके पति के साथ काम करता है। उसके कारण उसका घर में आना जाना है। आरोप लगाया कि युवक ने उसकी नहाते हुए वीडियो बना ली, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर तीन किस्तों में दो लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद भी युवक का ब्लैकमेल करना जारी रहा। कुछ समय पूर्व युवक ने वीडियो इंटरनेट में डालने की धमकी देकर उसके साथ चार बार दुष्कर्म किया। साथ ही मारपीट करते हुए पुलिस को शिकायत करने पर मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। कहना है कि युवक रसूखदार है। इसकी शिकायत उन्होंने ग्रामप्रधान से की, लेकिन प्रधान ने उल्टा मुझे ही फटकार लगा दी। अब उन्हें तमाम धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।