हल्द्वानी। महिला ने दो लोगों पर गाली गलौज व पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में जवाहर नगर निवासी महनाज जहां पत्नी मजहर नईम नवाब ने कहा है कि बीती 18 अक्टूबर को वह अपनी बहन शबनम के साथ ही विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच हाईडिल कॉलोनी गई थी। जहां मुजाहिद व साजिद नबी को विद्धुत कनेक्शन ना दिए जाने हेतु आपत्ति की सुनवाई पर गए थे। लेकिन मुजाहिद नबी व साजिद नबी पुत्रगण स्व. रहमत नबी ने शिकायत निवारण मंच में दोनों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद जब वह वापस लौटने लगे तो आरोपी भी उनके पीछे आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध पर दोनों ने उन पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।