हल्द्वानी। एक महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट व कान बुंदे छीनने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। इसके चलते महिला कोतवाली के चक्कर काट रही है। कोतवाली पहुंची वार्ड 11, बद्रीपुरा में किराए में रहकर लोगों के घरों में काम कर गुजर बसर करने वाली मुन्नी देवी पत्नी नत्थू लाल ने बताया कि बीती शाम वह घर के आगे झाड़ू लगा रही थी। तभी पड़ोस में हने वाला हृदयेश, प्रीति व तीन अन्य लोग वहां आ धमके और बेवजह गाली गलौज करने लगे।
विरोध पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आये। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके कान के बुंदे भी छीन लिये। वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस में पहुंची, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। मामले में कार्रवाई को लेकर पीडि़ता घंटों से कोतवाली में बैठी हुई है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।