हल्द्वानी। लैब की रिसेप्शनिस्ट ने एक महिला पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में लाइन नंबर एक स्थित डॉ. लाल पैथ लैब की रिसेप्शनिस्ट शमा परवीन पत्नी अमजद नबी ने कहा है कि बीती दोपहर ख्वाजा कंपाउंड निवासी नसरीन उर्फ गुडिय़ा पत्नी मोहसिन लैब में घुस आई और बेवजह गाली गलौज करने लगी। आरोप है कि उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।