हल्द्वानी। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रामनगर के सीतावनी में मंदिर, सडक़ों का जीर्णाेद्धार कराने की मांग उठाई है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी रामनगर सीतावनी वाल्मीकि तीर्थस्थल में मंदिर व सडक़ों के जीर्णोद्धार के साथ ही वाल्मीकि धर्मशाला बनवाने की मांग उठाई गई थी। इसके विरोध में तीन सितंबर से आठ सितंबर तक रामनगर तहसील में धरना-प्रदर्शन भी किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री से वार्ता के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त कर दिया था। संघ पदाधिकारी धर्मवीर की ओर से भेजे गये ज्ञापन में चेताया गया है कि यदि छह दिन के भीतर उनकी मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं कराई गई तो 19 सितंबर से वे सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर देंगे।