हल्द्वानी। टैंट व्यापार एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवडिय़ों का फूलमालाओं से स्वागत किया। कांवडिय़ों का 28 सदस्यीय दल बीती 16 जुलाई को चांदनी चौक शिव मंदिर रामपुर रोड से हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था।
एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे के नेतृत्व में सोमवार को कमलुवागांजा स्थित बैंकट हॉल में कांवडिय़ों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान हो गया। 28 सदस्यीय कांवडिय़ों का दल एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन बोरा व कुंदन सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार गया था। स्वागत करने वालों में एसोसिएशन के संरक्षक भोला दत्त भगत, प्रताप सिंह गौड़, महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिष्टï, बैंकट हॉल एसोसिएशन अध्यक्ष धीरज पांडे, बबलू गुप्ता, राजू गुप्ता, मनोज कपिल, चंदन मेहता, हरिओम गुप्ता, गोपाल दत्त गुर्रानी आदि शामिल थे।