हल्द्वानी। पहाड़ों में एक ओर जहां भारी बारिश हो रही है वहीं भाबर में पेयजल संकट बरकरार है। गौला नदी में सिल्ट आने से पांच घंटे जलापूर्ति ठप रही। इसके कारण आज शाम पेयजलापूर्ति ठप रहेगी।
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण गौला नदी में पानी के साथ जबर्दस्त सिल्ट पहुंच रही है। इसके चलते बुधवार को जलापूर्ति ठप रही। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि आज सुबह 8.30 से बैराज से फिल्टर प्लांट की आपूर्ति ठप हो गई थी जो दोपहर डेढ़ बजे सुचारु हो पाई। इसके कारण आज शाम पेयजलापूर्ति प्रभावित रहेगी। गौरतलब है कि शहर में गौला से रोजाना तीन लाख से अधिक की आबादी को जलापूर्ति होती है।
इंदिरानगर के टयूबवेल की मोटर एक महीने में दो बार फुंकी
हल्द्वानी। इंदिरानगर नई बस्ती का टयूबवेल इस महीने में दूसरी बार खराब हो गया। टयूबवेल की मोटर बीती दो जून को खराब हुई थी, पांच जून को इसे दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर टयूबवेल जवाब दे गया। टयूबवेल खराब होने से पांच हजार की आबादी के समक्ष पेयजल संकट खड़ा हो गया है। जल संस्थान के अवर अभियंता एनसी जोशी ने बताया कि प्रभावित इलाके में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। जिस फर्म ने 24 दिन पहले टयूबवेल की मोटर दुरुस्त की थी उसे नोटिस दिया जा रहा है। फिलहाल फर्म का भुगतान भी नहीं किया गया है।