हल्द्वानी। नगर निगम में शामिल नये वार्डों को स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जा रहा है। इस क्रम में वार्ड-52 के जज फार्म के सी व डी ब्लॉक समेत तमाम कालोनियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि नगर निगम में शामिल नये वार्डांे में अभी निगम की ओर से पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पिछले लंबे समय से निगम ने नये वार्डांे में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करवा दिया है। इधर अब नये वार्डांे को स्ट्रीट लाइटों से जगमग किया जा रहा है। बताया गया कि वार्ड-52 के तमाम गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी थी, इस काम को अब पूरा कर दिया गया है।