हल्द्वानी। ग्रामीणों के हक हकूक के लिए निहाल नदी खोलने की मांग को लेकर डीएफओ रामनगर को ज्ञापन भेजा गया है।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीरज तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को फतेहपुर व लामचौड़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने फतेहपुर रेंजर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तिवारी ने बताया कि अक्टूबर से 15 फरवरी तक निहाल नदी खोलने का गजट नोटिफिकेशन है लेकिन 20 दिसंबर तक नदी नहीं खोली गई है। तिवारी ने चेताया कि यदि शीघ्र उनकी मांग पूरी न की गई तो डीएफओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में ऋतु जोशी, रणजीत सिंह, तनुज रावत, ललित आर्या, राम सिंह, धीरज, गणेश सिंह, नवीन सिंह, अंकुर चिलवाल, विक्की रावत आदि ग्रामीण शामिल थे।