हल्द्वानी। ओखलकांडा के ग्रामीणों ने युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बुद्घ पार्क में धरना दिया। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि बीती 6 जून को गांव के ही चंदन नामक युवक का शव जंगल में सड़े-गले हालत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोप लगाया कि पुलिस मामले में हीलाहवाली बरत रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और वह धरना-प्रदर्शन को विवश हैं। ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही उन्हें फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे। इस बीच एसपीसिटी हरबंस सिंह, सीओ प्रमोद साह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। ग्रामीण एसएसपी से वार्ता पर अड़े हुए हैं। धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरू ने पुलिस के समक्ष जमकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। वहीं इस बीच एक शराबी ने भी हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पुलिस ने डंडे के बल पर उसे शांत कराया।