हल्द्वानी। दरोगा भर्ती मामले में पंतनगर विश्व विद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन नरेंद्र सिंह जादौन के घर व दफ्तर में छापेमारी और पूछताछ के बाद अब विजिलेंस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा लिया है। अब विवि के कई अफसरों को विजिलेंस शक की नजर से देख रही है और कई अफसरों से विजिलेंस पूछताछ भी कर रही है।
बता दें कि दरोगा भर्ती घोटाले में बुधवार को डीन नरेंद्र सिंह जादौन के घर और दफ्तर में अचानक छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए थे। इसके अलावा डीन से कई घंटों तक पूछताछ की गई। अब इस मामले में नए तथ्य सामने आए है। इस मामले में विजिलेंस का कहना है कि दरोगा भर्ती घोटाले मामले में विवि के कई अधिकारी शामिल हो सकते हैं। इसके चलते विवि के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता कि इसमें विवि के और लोग इसमें शामिल नहीं है। फिलहाल, जादौन से पूछताछ में कुछ अहम बातें सामने आई हैं। छापेमारी में जो दस्तावेज मिले हैं, उसके अध्यन से भी नहीं बाते सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में तीन नए लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा का कहना है कि छापेमारी में मिले दस्तावेजों का अध्यन किया जा रहा है। विवि के कुछ अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।