हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने डीजीपी के जनसंवाद कार्यक्रम में पीडि़त व्यापारी की सुनवाई न होने पर नाराजगी जताई है। पांडे ने बताया कि बीते अप्रैल माह में तीनपानी में व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। जनसंवाद कार्यक्रम में पीडि़त व्यापारी शिव कपूर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। इस मामले में पूर्व में डीआईजी के समक्ष भी पीड़ा बयां की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पांडे ने बताया कि पुलिस अफसरों से मिन्नतें करने के बावजूद उन्हें डीजीपी के समक्ष बात रखने का मौका नहीं दिया गया जबकि उन्हें सर्किट हाउस पहुंच बात रखने को कहा गया लेकिन पीडि़त ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा। पांडे ने बताया कि पीडि़त न्याय की आस में दर-दर की ठोकरें खा चुका है। व्यापारी कपूर के घर से 50 तोला सोना व आठ लाख की नगदी उड़ाई गई है लेकिन पुलिस ने 2500 रुपए की चोरी दिखाकर मामले का खुलासा कर दिया। इस बीच व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जल्द ही इस मामले में बैठक कर अगली रणनीति बनाने की बात कही है।