हल्द्वानी। राजपुतानी महासभा के तत्वावधान में हरेला के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उर्वशी बोरा हरेला क्वीन चुनी गई। इस क्रम में कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस बीच महासभा की अध्यक्ष शांति जीना ने बताया कि कुमाऊं की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महासभा का गठन किया गया है। महासभा में हेमा नेगी को उपाध्यक्ष व नीतू रौतेला को सचिव बनाया गया है। इस दौरान हरेला क्वीन प्रतियोगिता में नीतू ने दूसरा व लता बोरा ने तीसरा स्थान हासिल किया।