हल्द्वानी। एस मोड़ के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर रामपुर रोड के एस मोड़ के पास सडक़ से करीब 50 मीटर जंगल की तरफ स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा दिखा।
यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में ले लिया। शव करीब एक दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की उम्र 45 साल के आस-पास बताई गई है। पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से मौके से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साथ ही शव की शिनाख्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।