रुद्रपुर। रविवार को एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और अन्य महिलाओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इसके बाद भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंकिता हत्याकांड के मामले में सरकार गंभीर है और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके, इसके लिए सीएम ने एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है किअंकिता हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जो अवैध रूप से जितने बने हुए रिसोर्ट हैं उनके भी ध्वस्ती करण करने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए है। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उनकी हर सुरक्षा के मद्देनजर कार्य किए जाएंगे । इस मौके पर विधायक शिव अरोरा,मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना,डीएन मिश्रा, अमित नारंग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। रविवार को भाजपा हल्द्वानी पश्चिमी मंडल बूथ संख्या 125 में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर हल्द्वानी की महिला सचिव गीता कांडपाल के आवास पर एकत्र लोगों ने मन की बात कार्यक्रम देखा और सुना। इस मौके हेमा बोरा, किरण बिष्ट, मंजू रावत, कमला रौतेला, पिंकी शुक्ला, ममता कांडपाल, श्रेया, मनीष कांडपाल आदि मौजूद थे। वहीं बूथ संख्या 124 में भी अध्यक्ष पीसी जोशी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। इस अवसर पर विश्वंभर कांडपाल, राम नारायण चौहान, आनंद बगड़वाल आदि मौजूद थे। बाद में व्यापार मंडल महिला सचिव कांडपाल के नेतृत्व में ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई। उन्होंने अंकिता को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश सरकार से उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।