हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट सोमवार से नैनीताल वह अल्मोड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे भट्ट के कार्यक्रम के अनुसार आज सोमवार को 1:15 पर वह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से 2:25 पर वह सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में 3:25 तक भट्ट मौजूद रहेंगे जिसके पश्चात वह सर्किट हाउस से कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहां शाम 6:30 मिनट तक रहेंगे इसके पश्चात वह धनखाल गांव अल्मोड़ा में 6:45 पर लोकल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।